



भारतीय विद्याभवन विद्याश्रम प्रतापनगर के प्रांगण में दिनांक 08.08.2023 को कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों द्वारा भूमिका निर्वहन प्रस्तुति दी गई जिसका विषय \’पौराणिक पात्र\’ था। नन्हें कलाकारों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों ने पौराणिक पात्रों- राम,कृष्ण,हनुमान,राधा,सीता,नारद मुनि आदि के विभिन्न रूप धारण कर मधुर वाणी में अपना परिचय दिया एवं धरा पर अपने पूजित होने का महत्व बताया।